Bank FD interest rates 2021 : सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), केनरा बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक ने बैंक एफडी की ब्याज दरों में परिवर्तन किया है।
नई दरों के मुताबिक FD की कुछ समयावधि पर अधिक तो कुछ टाइम के Fixed Deposit पर कम ब्याज मिलेगा। अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हों और यह जानना चाहते हैं कि कौन सा बैंक कितना ब्याज ऑफर कर रहा है तो यहां नीचे दी गई टेबल में इसका ब्योरा दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Guaranteed Income Plan में 1-1 लाख 10 साल करें जमा,पाएं 1.93 लाख सालाना
Table of Contents
2 साल की Bank FD पर कितना इंटरेस्ट ?
Bank Interest Rate (%)
SBI 5.10
Canara bank 5.40
IDFC First Bank 5.05
Kotak Mahindra 5.00
HDFC 5.15
ICICI 5.15
PNB 5.20
बैंक ऑफ बड़ौदा 5.10
बैंक ऑफ इंडिया 5.30
यूनियन बैंक 5.50
ये भी पढ़ें- Elss Mutual funds में निवेश करें, टैक्स से बचाएं पैसों से कमाये मोटा रिटर्न
3 साल की FD पर कितना ब्याज मिल रहा
Bank Interest Rate (%)
SBI 5.30
HDFC 5.30
ICICI 5.35
Canara Bank 5.50
IDFC First Bank 5.05
Kotak Mahindra 5.10
PNB 5.30
Bank of Baroda 5.25
Bank Of India 5.30
Union Bank Of India 5.55
5 साल की FD पर इतना ब्याज
Bank Interest Rate
SBI 5.40
Canara Bank 5.50
IDFC First Bank 5.50
Kotak Mahindra 5.25
HDFC 5.50
ICICI 5.50
PNB 5.30
Bank Of Baroda 5.25
Bank Of India 5.30
Union Bank 5.60
गारंटीड इनकम योजनाओं में करें निवेश
अगर आप बैंक एफडी से अधिक ब्याज हासिल करना चाहते हैं तो आपको गारंटीड रिटर्न की योजनाओं में निवेश करना चाहिए।
परंपरागत निवेशकों के लिए अलग अलग समयावधि की गारंटीड इनकम योजनाएं बेहद फायदेमंद रहेंगी। चूंकि परंपरागत निवेशक जरा सा भी जोखिम लेने को तैयार नहीं होते, इसलिए कंपनी के बॉन्ड में लिखित करार होता है।
इनमें 5,6,7,10,12 और 20 साल की समयावधि वाले प्लान में गारंटीड मैचयोरिटी इनकम दी जाती है। साथ ही पॉलिसी टर्म में निवेशक की मौत होने पर कुल सम एश्योर्ड धनराशि नॉमिनी को मिल जाती है, जिसे डेथ बेनिफिट कहते है। रेगुलर इनकम के दौरान पॉलिसीधारक के साथ किसी अनहोनी के होने पर नॉमिनी को पूरी धनराशि मिल जाती है।
अगर आपको हमारा ये लेख “ Bank FD interest rates 2021 में जानें क्या हुआ बदलाव, देखें नई ब्याज दरें” पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। साथ ही हमारे फेसबुक पेज पर जाकर लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें