EPF interest rate 2019-20 : PF Subscribers यानी प्रोविडेंट फंड के खाताधारकों के लिए खुशखबरी है। एक रिपोर्ट के अनुसार दीपावली से पहले EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation ) प्रोविडेंट फंड के खाताधारकों के अकाउंट में पहली किस्त जमा कर सकता है।
लाइव हिन्दुस्तान की खबर के मुताबिक EPFO ने कहा है कि EPF interest rate 2019-20 के लिए ब्याज की पहली किस्त दीपावली के पहले PF Subscribers के अकाउंट में जमा कर देगा।
बता दें कि EPFO की ओर से सितंबर में कहा गया था कि वह बीती 31 मार्च की समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर 2019 के लिए वह 8.5 प्रतिशत का ब्याज देगा।
Table of Contents
EPF interest rate कितना मिलेगा ?
रिपोर्ट कहती है कि अगर EPF interest rate 8.5 प्रतिशत को दो हिस्सों में दिया जाएगा। पहला 8.15 प्रतिशत और दूसरा भाग 0.35 प्रतिशत।
सरकारी की ओर से मैनेज किए गए फंड का 8.15 प्रतिशत ब्याज दीपावली के पहले दिया जाएगा। जबकि दूसरा 0.35 प्रतिशत दिसंबर तक PF Subscribers के अकाउंट में डाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें- National Savings Certificate : 100 रुपये से भी होता है निवेश, 5 लाख बनेंगे 6.9 लाख
EPF का पैसा किनमें होता हैं निवेश ?
EPF का ब्याज सरकार दो तरह से कमाकर PF Subscribers को देती हैं। पहला 8.15 प्रतिशत ब्याज डेट फंड में निवेश से अर्जित किया जाता है। डेट फंड बेहद सुरक्षित समझे जाने वाले उत्तम रेटिंग के बांड्स और गवर्नमेंट सेक्योरिटीज होते हैं। इन पर निश्चित दर से ब्याज मिलता है।
दूसरे ब्याज का हिस्सा 0.35 प्रतिशत सरकार ETF (exchange traded funds) में निवेश से कमाकर खाते में जमा करती है। ETF के निवेश पर 31 दिसंबर को मैच्योरिटी और निकासी होती है। इसलिए ब्याज का वह हिस्सा भी तभी खाताधारकों के खाते में जमा हो पाता है।
EPF interest rate कितना कम हुआ?
EPF interest rate साल 1989 – 2000 में सर्वाधिक 12.00% रहा। तब के बाद से इसकी ब्याज दर में गिरावट जारी रही ।
जो संशोधित होकर 2010 – 2011 में 9.50% हो गई। साल 2016 – 2017 में ब्याज दर 8.65% थी। जो साल 2019 – 2020 में घटकर 8.50% पर आ टिकी।
यह भी पढ़ें–Saral Jeevan Bima:1 जनवरी 2021 से लॉन्च होगी 25 लाख की ये स्टैंडर्ड पॉलिसी
EPF interest rate में गिरावट का एक बड़ा कोरोना आपदा को बताया जा रहा है। कोरोना राहत पैकेज के तौर पर भारत सरकार को भारी भरकम धनराशि खर्च करनी पड़ी है।
Year EPF Interest Rates
2019 – 2020 8.50%
2018 – 2019 8.65%
2017 – 2018 8.55%
2016 – 2017 8.65%
2015 – 2016 8.80%
2013 – 2015 8.75%
2012 – 2013 8.50%
2011 – 2012 8.25%
2010 – 2011 9.50%
2005 – 2010 8.50%
1989 – 2000 12.00%
Provident fund kaise check kare : How to check PF balance?
PF Subscribers को बैलेंस चेक करने के लिए अपना पीएफ खाता यूएएन (UAN) पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देने देनी होगी।
ईपीएफओ (EPFO) से एक मोबाइल संदेश मिलेगा। इसमें आपको आपके पीएफ (PF) खाते की डीटेल मिल जाएगी। इसमें पिछले साल तक के जमा के साथ ब्याज राशि भी दिखेगी।
यह भी पढ़ें- Fixed Deposit नहीं, ये हैं निवेश के 7 बेहतरीन विकल्प
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। साथ ही हमारे फेसबुक पेज पर जाकर लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।