Kisan Vikas Patra मतलब KVP लम्बे समय के इन्वेस्टमेंट के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। सुरक्षित निवेश की चाह रखने वाले निवेशकों को एक तय अवधि में इस स्कीम से दोगुना पैसा मिलता है।
किसान विकास पत्र देश के सभी बैंकों और डाकघरों में उपलब्ध हैं। 124 महीने में इसमें लगा पैसा डबल होता है आप कम से कम 1000 रुपये से KVP में निवेश कर सकते हैं।
वहीं, अधिकतम निवेश की कोई बंदिश नहीं है। KVP योजना एक वक्त में किसानों और आम लोगों के बीच खासा लोकप्रिय रह चुकी है।
एकमुश्त निवेश वाली इस योजना के बारे में आइए जानते हैं विस्तार से…
Table of Contents
Kisan Vikas Patra में कौन कर सकता हैं निवेश ?
Kisan Vikas Patra के लिए निवेशक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए। इसमें एकल और ज्वाइंट खाता दोनों की सुविधा है
दोनों वयस्क व्यक्तियों या मेच्योरिटी तक जीवित रहने वाले व्यक्ति को बेनेफिट मिलता है।
पैरेंट्स की देखरेख में नाबालिग या बच्चों को भी योजना में शामिल किया जा सकता है।
स्कीम में हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) और NRI हिस्सा नहीं ले सकते।
यह भी पढ़ें- PPF account में 500 रुपये के निवेश से तैयार करें लाखों का फंड
Kisan Vikas Patra में कितना होता है निवेश?
KVP को 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए के सर्टिफिकेट के तौर पर खरीदा जा सकता हैं।
Kisan Vikas Patra की मुख्य विशेषताएं
KVP छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) है इसमें बिना रिस्क के रिटर्न मिलने की गारंटी दी जाती है। यह इन्वेस्टमेंट का सुरक्षित तरीका भी है। KVP की मेच्योरिटी पर आपको निवेश की गई रकम ब्याज के साथ मिल जाएगी।
बता दें कि यह स्कीम income tax act के 80C के तहत नहीं आती। इसलिए स्कीम पर मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स लगेगा. स्कीम में TDS की कटौती नहीं की जाती है।
किसान विकास पत्र में मौजूदा इंट्रेस्ट रेट 6.9 प्रतिशत है। आपको अपने निवेश पर Compound Interest का benefit मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Sukanya Samriddhi Yojana (SSY): 3 गुना रिटर्न के लिए यहां करें निवेश
KVP interest rate कितना
KVP interest rate : किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने पर 6.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। Post office की deposit scheme में हर तीन महीने पर ब्याज दरें तय होती हैं।
यह दरें 1 जुलाई 2020 को तय हुई हैं। इस तरह 30 सितंबर 2020 तक के इन्वेस्टमेंट पर 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। 1 अक्टूबर 2020 को फिर ब्याज दरों में बदलाव हो
सकता है।
KYC के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
1- Aadhar card
2-PAN card
3-Voter ID
4-Driving License
5-passpost
6-KVP application form
7-Address Proof
8-Birth certificate
ये भी पढ़ें- Post office scheme में शानदार रिटर्न, 5 साल बाद सीनियर सिटीजन को मिलेंगे 21 लाख
Post Office में कैसे खोलें account
Kisan Vikas Patra खरीदने के लिए आप किसी भी Post Office में जाकर फॉर्म भरकर account खोल सकते हैं। फॉर्म को आनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।
फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और nominee का पता लिखा होना चाहिए। KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद किया जा सकता है। चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो फॉर्म पर चेक नंबर जरूर भरें।
फॉर्म में स्पष्ट करें KVP singleor joint A या joint B सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है।
ज्वॉइंट रूप से खरीदने पर दोनों लाभार्थियों के नाम जरूर लिखें।
लाभार्थी के नाबालिग होने पर उसकी जन्म तिथि (DOB), पैरेंट्स का नाम का लिखें।
फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मेच्योरिटी तारीख और मेच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र मिलेगा।