Post office scheme में शानदार रिटर्न, 5 साल बाद सीनियर सिटीजन को 21 लाख

Post Office Scheme :  वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए कोरोना काल में Post office की Senior Citizen savings scheme (SCSS) में पैसा निवेश करना ज्‍यादा सुरक्षित भी माना जा रहा है। इस स्‍कीम के तहत बुजुर्गों को उनके निवेश पर बहुत अच्‍छा रिटर्न
मिलता है।।

इस वक्‍त सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 2020 में आपको 7.4 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से आकर्षक ब्‍याज दिया जा रहा है। इस सेविंग स्‍कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल बाद अपनी जमा राशि का 1.42 X  लाभ मिलेगा। आसान भाषा में कहें तो 1000 रुपये 5 साल बाद बढ़कर 1428 रुपये हो जाएंगे।

क्‍या है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ?

इस स्‍कीम का लाभ 60 या इससे ऊपर की उम्र के वरिष्‍ठ नागरिक उठा सकते हैं। वीआरएस (Voluntary retirement scheme)ले चुके 50 साल से ऊपर लेकिन 60 साल से कम उम्र के लोग भी कुछ शर्तों के साथ सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

इस प्रकार 50 साल से ऊपर के Defence Services से रिटायर हो चुके कर्मचारी भी सशर्त  SCSS का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Fixed Deposit नहीं, ये हैं निवेश के 7 बेहतरीन विकल्‍प

इस Post office scheme के क्‍या हैं लाभ ?

Post Office Scheme :  सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जमा पैसों पर 7.4 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्‍याज दिया जा रहा है। इस स्‍कीम की मैचोरिटी अवधि 5 साल है। सीनियर सिटीजन खुद का और अपने जीवनसाथी के साथ ज्‍वाइंट अकाउंट खोल सकता है।

प्रतिव्‍यक्ति निवेश कम से 1000 रुपये से और अधिकतम 15 लाख रुपये तक किया जा सकता है। इस तरह सीनियर सिटीजन पति–पत्‍नी ज्‍वाइंट अकाउंट के रूप में 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

अकाउंट एक लाख रुपये से कम की राशि से कैश में और इससे ज्‍यादा के अमाउंट के लिए चेक से खोला जा सकता है।

चेक प्रदान करने की सूरत में खाते का खोला जाना चेक के भुनाने की तारीख से माना जाएगा। नॉमिनेशन खाता खुलवाते वक्‍त या फ‍िर बाद में भी किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात है कि मैच्‍योरिटी अमाउंट पर 80 सी के तहत छूट भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Elss Mutual funds में निवेश करें, टैक्स से बचाएं पैसों से कमाये मोटा रिटर्न

जमा पर कितना मिलेगा ? 

 अब आते हैं मुद्दे की बात पर। कितना पैसा जमा करने पर आपको कितना मिलेगा। Post Office Scheme की Senior Citizen Scheme में 15 लाख जमा करने पर आपको 5 साल बाद कुल 21 लाख 43 हजार 446 रुपये मिलेंगे। 10 लाख जमा करने पर आपको लगभग 14 लाख 29 हजार रुपये मिलेंगे।

अगर आप 5 का निवेश करते हैं तो आपको 5 साल बाद मैच्‍योरिटी अमाउंट लगभग 7 लाख 14 हजार रुपये मिलेगा।

यहां एक सारिणी दी जा रही है, जिससे आपको पता चलेगा कि कितने जमा पर आपको कितना लाभ होगा–––

 Deposit       Maturity      Gain

 1 लाख             1,42896 लाख       42,896

2 लाख            2,85792 लाख       85,792

3 लाख             4,285792 लाख    1,28579

4 लाख             571585 लाख       1,71585

5 लाख             714482 लाख       2,14482

6 लाख             857384 लाख       2,57384                      

7 लाख             10 लाख                 30,0000

8 लाख             1143171 लाख        3,43171

9 लाख             1286067 लाख      3,28067

10 लाख          14,28964 लाख      4,28964

15 लाख          21,43,446 लाख     6,43446

 नोट– टेबल में सभी धनराशि रुपये में है।

यह भी पढ़ें- Fixed deposit free gift : बेटी के नाम 11 हजार की FD करेगी ये संस्था

कितना मिलेगा प्रीमैच्‍योरिटी अमाउंट

Post Office Scheme : सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में वैसे तो आप का लक्ष्य पूरे 5 साल की अवधि तक निवेशित होने का रहना चाहिए। और मेरी भी आपको यही सलाह रहेगी।

फि‍र भी अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत आन पड़ी है तो आप इस स्‍कीम से पैसा निकाल सकते हैं। मैच्‍योरिटी से पहले पैसा निकालने पर आपको किस हिसाब से पैसा मिलेगा आइए इसे समझते हैं।

  • एक साल के अंदर पैसा निकालने पर आपको जमा पर कोई ब्‍याज नहीं मिलेगा
  • एक साल के बाद और दूसरे साल से पहले पैसा निकालने पर जमा राशि पर 1.5 प्रतिशत की कटौती की जाएगी
  • दो साल के बाद पैसा निकालने पर जमा पर एक प्रतिशत की कटौती होगी

कुछ खास बातें–

5 साल की मैच्‍योरिटी अवध‍ि पूरा होने और उसके आगे के एक साल के भीतर निर्धारित प्रारुप में आवेदन देकर स्‍कीम को रिन्‍यू किया जा सकता है।

मैच्‍योरिटी अवधि बीतने के एक साल के बाद जमाकर्ता कभी भी अपना पैसा बिना कटौती के अकाउंट बंद कर निकाल सकेंगे।

50 हजार सालाना से अधिक के ब्‍याज पर TDS कटौती की जाएगी

यह भी पढ़ें- Post office scheme में शानदार रिटर्न, 5 साल बाद सीनियर सिटीजन को मिलेंगे 21 लाख

कैसे करे अप्‍लाई

Post Office Scheme : senior citizen scheme के बारे में ज्‍यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीक के post office से संपर्क कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।

https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/Post-Office-Saving-Schemes.aspx

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »
WhatsApp us
Exit mobile version