बाजार में इन्‍वेस्‍टमेंट के ढेरों तरीके मौजूद

बाजार में इन्‍वेस्‍टमेंट के ढेरों तरीके मौजूद है, लेकिन सभी तरीके हर एक लिए कारगर नहीं है। आपके पैसे तभी लाभ कमाते है, जब उन्‍हें सही जगह निवेश किया जाए। निवेश कोई जुआ नहीं है कि आज आपने पैसे लगाए और कुछ ही दिन में एक के चार हो गए। हां, इतना जरूर है कि कुछ तरह के निवेश में जोखिम जरूर रहता है।यह जोखिम बैंक एफडी और पोस्‍ट आफ‍िस की जमा योजनाओं जैसी सुरक्षित माने जाने वालेे निवेश साधनों में भी रहता है, लेकिन बहुतों की सोच इसे गारन्‍टीड रिटर्न का जरिया समझते है।

हर आदमी का निवेश में जोखिम लेने का स्‍तर अलग अलग होता है। इसलिए बाजार में जरूरत और जोखिम के आधार पर लगभग हर व्यक्ति के लिए निवेश के अलग अलग साधन उपलब्‍ध है। बहुत बार इन्‍वेस्‍टमेंट प्रॉडक्‍ट बेहतरीन होता है लेकिन वह उत्‍पाद निवेशक की सोच पर खरा इसलिए नहीं उतरता क्‍योंकि उन्‍हें उस प्रॉडक्‍ट की सही जानकारी नहीं होती। उन्‍हें नहीं पता होता कि किस तरह के निवेश का पौधा कब बड़ा पेड़ बनकर उन्‍हें बढि़या मुनाफे का फल देगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »
WhatsApp us
Exit mobile version