Gold mutual funds ने पिछले 1 साल से अब तक शानदार रिटर्न दिया है। दिवाली और त्योहारी सीजन में सोने की बढ़ती मांग के बीच लोग म्युचुअल फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
वहीं, सोने की बढ़ती कीमतों का फायदा उठाते हुए निवेशक अच्छा रिटर्न भी कमा रहे हैं। ज्यादातर लोग इक्विटी और डेट म्युचुअल फंड के बारे में ही जानते हैं। इस लेख में हम आपको गोल्ड म्युचुअल फंड क्या हैं और इनमें निवेश करने के तरीकों की सभी जानकारियां देंगे।
Table of Contents
क्या होते हैं Gold mutual funds ?
जो म्युचुअल फंड सोने में पैसा निवेश करते हैं, उन्हें Gold mutual funds कहते हैं। इस फंड के निवेशकों को निवेशित राशि के बराबर यूनिट्स दी जाती हैं।
Gold mutual funds एक प्रकार है गोल्ड ईटीएफ का। ये फंड गोल्ड ईटीएफ और अन्य संबंधित परिसंपत्तियों में निवेश करते हैं। बता दें कि गोल्ड म्यूचुअल फंड सीधे भौतिक सोने में इन्वेस्ट नहीं करते। लेकिन परोक्ष रूप से वे सोने में ही निवेश करते हैं।
गोल्ड म्युचुअल फंड में न्यूनतम 1 हजार की एसआईपी के जरिए और एकमुश्त भी निवेश किया जा
सकता है।
सोने के अंतराष्ट्रीय और देसी बाजार की कीमतों के मुताबिक इनके दामों में उतार चढ़ाव होता है। इन्हीं रेट्स के मुताबिक गोल्ड म्युचुअल फंड्स की एनएवी में बदलाव होता है। यहां बता दें कि म्युचुअल फंड का निवेशक जब चाहे यूनिट्स को खरीद और बेच सकता है।
ये भी पढ़ें- Gold ETF क्या है? पहले जानें फिर निवेश कर पाएं शानदार रिटर्न
क्यों करें Gold mutual funds में निवेश ?
सदियों से भारतीयों में सोने के प्रति खास आकर्षण रहा है। त्योहारी सीजन और सहालग के अवसरों पर महिलाएं सोने के आभूषणों की जमकर खरीदारी करती हैं।
सोने को जरूरत के वक्त बेचने या गिरवी रखने के तर्क के साथ भले ही खरीदा जाता हो, लेकिन लोग भौतिक सोने को बेचने में परहेज ही करते हैं। यही वजह है कि सोने के दामों में मामूली गिरावट की तुलना में उछाल बहुत ज्यादा रहता है। इसलिए सोने में निवेश रिटर्न के मामले में खासा फायदेमंद रहता है।
फाइनेंशियल प्लानर भी भौतिक सोने की खरीद की अपेक्षा ई-गोल्ड में निवेश को तरजीह देते हैं। निवेश योजना के मुताबिक बचत के 10 प्रतिशत हिस्से का सोने में निवेश किया जाना चाहिए। इससे पोर्टफोलियो में विविधता यानी डाइवर्सिफिकेशन का समावेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Best Large Cap Funds कैसे चुनें, इनमें कैसे करें निवेश ?
Gold mutual funds ने बीते 1 साल में कितना दिया रिटर्न ?
कुछ बेस्ट गोल्ड म्यूचुअल फंड्स ने बीते 1 साल में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। ये रिटर्न बैंक एफडी के साढ़े 5.5 से 6 प्रतिशत के औसत ब्याज की तुलना में जबरदस्त हैं।
कुछ Best gold mutual fund 2020 ये रहे
यदि किसी ने मासिक एसआईपी से पिछले 1 साल में Best Gold mutual funds में निवेश किया हो तो उन्हें निम्न के अनुसार इतना रिटर्न मिला हैं।
फंड का नाम | 1 साल का रिटर्न |
5 साल का रिटर्न
|
एचडीएफसी गोल्ड फंड | 26.04% |
17.32%
|
कोटक गोल्ड फंड | 26.12% |
17.82%
|
एक्सिस गोल्ड फंड | 25.91% | 17.30%
|
एसबीआई गोल्ड फंड | 25.57% | 17.50% |
निप्पानइंडिया गोल्ड फंड | 25.53% |
17.07%
|
ये भी पढ़ें- Financial planning kaise kare : फाइनेंशियल प्लानिंग समझना जरूरी
फंड का नाम 1 साल का रिटर्न 5 साल का रिटर्न
एचडीएफसी गोल्ड फंड 26.04% 17.32%
कोटक गोल्ड फंड 26.12% 17.82%
एक्सिस गोल्ड फंड 25.91% 17.30%
एसबीआई गोल्ड फंड 25.57% 17.50%
निप्पान इंडिया गोल्ड फंड 25.53% 17.07%
आदित्य बिरला गोल्ड फंड 23.86% 16.62%
Gold mutual funds में कैसे करें निवेश ?
Gold mutual funds की स्कीम्स में मोबाइल एप या ऑनलाइन खाता खोलकर निवेश किया जा सकता है।
ऑनलाइन निवेश के लिए आपको डीमैट अकाउंट खोलना होगा। इसके लिए NJ India Invest Ltd में
E Wealth Account पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। यहां पैन कार्ड, आधार अपलोड कर अपना केवाईसी प्रोसेस पूरा करें।
आपके ईमेल पर अकाउंट का कन्फर्मेशन आते ही आप निवेश के लिए तैयार हो जाएंगे। किसी तरह की असुविधा होने पर आप 7860678995 पर WHATSAPP पर संपर्क कर सकते हैं। इस पर आपको फ्री सलाह दी जाएगी।
Gold mutual funds में न्यूनतम 1000 रुपये की मासिक एसआईपी से या एकमुश्त बड़ी रकम से निवेश शुरू किया जा सकता है।
चूंकि ये फंड्स ओपेन एंडेड स्कीम होते हैं, इसलिए इनकी यूनिट्स को कभी भुनाकर मुनाफा वसूला जा सकता है। हालांकि, जब सोना ज्यादा वैलुऐशन पर उपलब्ध हो तो एकमुश्त यानी Lumpsum निवेश नहीं करते हुए एसआईपी के जरिए थोड़ा-थोड़ा निवेश करें। इससे निवेश में एवरेजिंग और कंपाउंडिंग का लाभ मिलेगा।